Wednesday 9 January 2019

#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 7

       

 
                        मै यहाँ पर Shooting Experience Share करना चाहूंगा ।  इस फ़िल्म का नाम है, "Spanish Guitar "
      फ़िल्म में 3 Actor थे, उनमेसे दो लोग Spain से आए हुए थे, और एक Indian ।


एक 'Proffessional Shoot' कैसा होता है उसके बारे में जाना । यहाँ पर फ़िल्म की research, Location, Indoor - Outdoor , Equipments, Story - Story Board आदि सारी चीज़ो की तैयारी कर दी ।
             Equipment को लेकर shoot करना शुरू किया । इसमे  यहाँ मैने Osmo camera पहली बार इस्तेमाल किया । उस camera की खासियत है कि , उसका focus adjust होने के बाद वो उसी चीज़ को follow करता है जो focus मे है । उसे joystick की तरह उसे घुमा सकते है । उसे mobile से connect करने के लिए DJI Go का app इस्तेमाल में लाना होगा ।
                इस फ़िल्म में मैने Asst. Director के तौर पर काम किया । मुझे वहाँ नई चीज़ समझ आई कि, हमे shot शाम का चाहिए था इसीलिए ऐसी जगह खोजी जहाँ शाम दिखा पाए । उसके लिए हमने घने पेड़ों की गिरी हुई छाँव, जिसका विस्तार 100 मीटर लंबा चाहिए था । ठीक वैसी जगह खोजकर Reflector का उपयोग किया, और कैमेरा में setting करने पर दिन को शाम में बदल दिया । 

      
               इसे RC Book कहते है । इसमें cameraman  पास जाकर उसने जो शॉट लिया उसका shot No. लिखना पड़ता है और साथ ही साथ उसने shot अच्छा लिया है या बुरा वो भी लिखना पड़ता है । 
    

No comments:

Post a Comment

actuality  ( कमरे की खामोशी..... )                

                actuality  ( जगह का विवरण करना )                                                                      कमरे की खामोशी........