Wednesday 9 January 2019

#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 6

               
                    अब बात करेंगे Sound edit के बारे में उसके लिए इस्तेमाल करेंगे Adobe Audition ।

                                          Adobe Audition
    
              Zoom F8 के जरिए, Indoor - Outdoor के sound को capture किया ।  Mobile phone में आसपास की चीज़ो के बारे बोलकर खुद की आवाज़ को record किया । Audition में जाकर दोनो sound को import किया, और sound में जो noise होती है उसे मिटाने के लिए ।
          (  File import  > Select Voice > Noise Reduction > Capture Noise > Select All Noise > Apply >   )
यहाँ पर background Noise निकल गया ।
           Constant voice - जिसमें एक ही प्रकार का sound सुनाई देता है । जो sound ताल में बजता है । जैसे कि हवा, उसकी आवाज़ एक ही ताल में रहते है । constant voice का Noise remove कर सकते है ।
        Sound को select करने के बाद, backspace की दबाकर select किया हुआ Sound delete कर सकते है ।
         Audition में record की हुई आवाज़ को effect देकर उसे change कर सकते है । 


                  मोबाइल में record की हुई आवाज़ को Audition में Import करने के बाद जहाँ जहाँ background में Noise है, उसे मिटाया । यह सारी चीज़ें single Track पर बनाई । आगे जाकर,
                  Group में Audio story पर काम होने लगा । 5 लोगों ने मिलकर एक Story बनाई और उसे record किया ।
चलो मानते है कि , एक लड़का और लड़की चल रहे थे, तभी तेज़ बारिश होने लगी । वो दोनों भागते हुए किसी मकान के पास आ गए और छत के नीचे खड़े बारीश रुकने का इंतजार करने लगे ।
     यह एक कहानी है । कहानी को और रोमांचक बनाने के लिए, उसमे चलने का sound, बारिश का sound , भागने का sound ऐसे सभी sound को मिलाकर एक Audio story बनाई ।
कहानी में जहाँ दूसरे sound को लगाना ज़रूरी है  लगाना होगा । इससे आपकी Audio Story  सुनने वाले को और भी पसंद आएगा । यह सब संभव होगा Multitrack के सहारे । उसके लिए, ( File - New - Miltitrack session ) इसके के जरिए Sound को edit भी कर सकते है । 



Multitrack


जैसे कि cut ( Razzor tool : R ), Selection ( Selection tool : v ) भी कर सकते है । Audio को mp 3 के बजाए WAV में export करने से Audio Quality सबसे अच्छी होती है ।


#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 7

       

 
                        मै यहाँ पर Shooting Experience Share करना चाहूंगा ।  इस फ़िल्म का नाम है, "Spanish Guitar "
      फ़िल्म में 3 Actor थे, उनमेसे दो लोग Spain से आए हुए थे, और एक Indian ।


एक 'Proffessional Shoot' कैसा होता है उसके बारे में जाना । यहाँ पर फ़िल्म की research, Location, Indoor - Outdoor , Equipments, Story - Story Board आदि सारी चीज़ो की तैयारी कर दी ।
             Equipment को लेकर shoot करना शुरू किया । इसमे  यहाँ मैने Osmo camera पहली बार इस्तेमाल किया । उस camera की खासियत है कि , उसका focus adjust होने के बाद वो उसी चीज़ को follow करता है जो focus मे है । उसे joystick की तरह उसे घुमा सकते है । उसे mobile से connect करने के लिए DJI Go का app इस्तेमाल में लाना होगा ।
                इस फ़िल्म में मैने Asst. Director के तौर पर काम किया । मुझे वहाँ नई चीज़ समझ आई कि, हमे shot शाम का चाहिए था इसीलिए ऐसी जगह खोजी जहाँ शाम दिखा पाए । उसके लिए हमने घने पेड़ों की गिरी हुई छाँव, जिसका विस्तार 100 मीटर लंबा चाहिए था । ठीक वैसी जगह खोजकर Reflector का उपयोग किया, और कैमेरा में setting करने पर दिन को शाम में बदल दिया । 

      
               इसे RC Book कहते है । इसमें cameraman  पास जाकर उसने जो शॉट लिया उसका shot No. लिखना पड़ता है और साथ ही साथ उसने shot अच्छा लिया है या बुरा वो भी लिखना पड़ता है । 
    

#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 8



                                             THE PITCH

             आज जानते है, फ़िल्म की pitching कैसी की जाती है । pitching करना बहुत ज़रूरी होता है ।  producer को ढूंढकर हमारे फ़िल्म की कहानी और उसका budget के बारे में बताना पड़ता है । एक बात हमेशा याद रखना की कभी भी फ़िल्म की, पुरी कहानी ना बताईगा । हमेशा कहानी को छोटी और सरल भाषा मे समझाना होगा ।  


              मेरे अनुभव के अनुसार, मै जब pitching के लिए गया तभी सारी चिज़ों का ध्यान रखा । जैसी की story छोटीसी थी और Budget भी उससे match कर रहा था । मैने एक Advertisement film बनाई । जिसे PSA ( Public Service Association ) कहते है । लेकिन मेरी select नही हुई, क्योंकि उसमें बहुत सी खामिया थी । budget का issue, story को थोडासा लंबा 
खींचना था ।  लेकिन एक बात हमेशा याद रखना producer कुछ भी बोलें, लेकिन हमें हमारी story में बदलाव नही करना है। अगर ज़रूरत पड़े तभी यह कदम उठा सकते है अन्यथा नही । उनकी राय जानकर उन्हें Thank you बोलीए और नया producer ढूंढ ले ।

Sunday 6 January 2019

#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 5

             

                 आज जानते है, Mike और sound recorder के बारे में ।

गाने में जैसे lyrics होते है, ठीक वैसे ही Dialogue फ़िल्म के lyrics होते है और उन्हें record करने के लिए mike की जरूरत होती है ।

                                                Mike  

             Record करने के लिए मैने condenser mike और vocal mike का इस्तेमाल किया ।
          1) Condenser microphone : इसे studio mike के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह इसका इस्तेमाल अक्सर studio करते है । बात करें तो यह बंद कमरे में होता है, क्योंकि यह छोटी से छोटी आवाज़ को पकड़ लेता है । अक्सर यह किसी का song record करने के लिए, या फिर Dubbing के लिए इस्तेमाल होता है । recording के लिए इसे दो बाजू होती है, मैने behringer c3 जो एक अच्छा Condenser microphone है ।
        
         2 ) vocal mike : यह माइक हर जगह इस्तेमाल होता है , शादी - पार्टी आदि सभी जगह । यह  Condenser mike से बिलकुल अलग है, यह 360 sound record कर सकता है । यहाँ पर shure SM 48 का इस्तेमाल किया जो मेरे ख़्याल से एक बढ़िया microphone है ।

Pop filter और Windshield :-
           यह चीज़ें बहुत जरुरी होती है । mike के ऊपर देखे तो स्पंज या फिर कपड़े की कोई जाली होती है । इसका काम होता है की, mike में जब बोला जाता है तब मुँह से हवा बाहर आती है । उस हवा को रोकने का काम यह दोनों करते है ।

                Boom mike मे RODE कंपनी को सबसे श्रेष्ठ मन जाता है ।



Pop filter और Windshield 

           

Shotgun holder

Boom के अंदर एक mike holder होता है, उसे gutter कहते है । यह रबर बैंड का होता है,अगर यह plastic का होता तो उसमेंसे आवाज़ होती और sound record करने में problem होती, इसलिए वहाँ रबर का उपयोग किया जाता है ।

Boom pol. 

  


                                         Sound recorder 
          
          मैने Zooom F8 का इस्तेमाल किया है । इसमें एकसाथ 8 mike को जोड़ सकते है, उन्हें जोड़ने के लिए xlr cable का इस्तेमाल करते है । उस पर display होने के कारण उसे अपने हिसाब से adjust कर सकते है ।  vocal sound और background को अपने तरीके से control कर सकते है । इसके लिए वहाँ पर  frequency adjust करने के लिए बटन दिए है । उन्हें घुमाकर जब तक sound पसंद न आये, क्लियर न सुनाई दे तब तक adjust करना होगा । यहाँ 2 SD कार्ड लगा सकते है । उसका यह फायदा की यदि record करते वक्त पहला memory card full हो जाए तो मशीन ख़ुद दूसरा card activate कर लेती है । ताकि वो आगे का sound को रिकॉर्ड कर सके ।  device start करने के लिए हमे battery का इस्तेमाल करना होगा, इसे power देकर भी चालू कर सकते है । 


ZOOM F8

           इस recorder की price ज़्यादा है, इसलिए zoom H4N का इस्तेमाल कर सकते है । इसमें दो xlr cable जोड़ सकते है, यहाँ पर दो Mike जोड़ सकते है ।








actuality  ( कमरे की खामोशी..... )                

                actuality  ( जगह का विवरण करना )                                                                      कमरे की खामोशी........