Wednesday 9 January 2019

#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 8



                                             THE PITCH

             आज जानते है, फ़िल्म की pitching कैसी की जाती है । pitching करना बहुत ज़रूरी होता है ।  producer को ढूंढकर हमारे फ़िल्म की कहानी और उसका budget के बारे में बताना पड़ता है । एक बात हमेशा याद रखना की कभी भी फ़िल्म की, पुरी कहानी ना बताईगा । हमेशा कहानी को छोटी और सरल भाषा मे समझाना होगा ।  


              मेरे अनुभव के अनुसार, मै जब pitching के लिए गया तभी सारी चिज़ों का ध्यान रखा । जैसी की story छोटीसी थी और Budget भी उससे match कर रहा था । मैने एक Advertisement film बनाई । जिसे PSA ( Public Service Association ) कहते है । लेकिन मेरी select नही हुई, क्योंकि उसमें बहुत सी खामिया थी । budget का issue, story को थोडासा लंबा 
खींचना था ।  लेकिन एक बात हमेशा याद रखना producer कुछ भी बोलें, लेकिन हमें हमारी story में बदलाव नही करना है। अगर ज़रूरत पड़े तभी यह कदम उठा सकते है अन्यथा नही । उनकी राय जानकर उन्हें Thank you बोलीए और नया producer ढूंढ ले ।

No comments:

Post a Comment

actuality  ( कमरे की खामोशी..... )                

                actuality  ( जगह का विवरण करना )                                                                      कमरे की खामोशी........