Wednesday 26 December 2018

#Session pura filmy hai ( Kolkata ) - 1

                  कोलकाता जिसे हम city of joy के नाम से जाना जाता है। आज हम सारे फ़िल्म मेकर्स इस जगह हमारी advance training  लेने आए है ।
हम जहाँ पर अपनी training जारी रखेंगें उस जगह का नाम "प्रयासम" ।
                    
          https://www.prayasam.org यह वहाँ की official website है।
तो आज हमने script को जानने की कोशिश की। यदि script कैसी लिखी जाती है यह जानना है तो , इस link के ऊपर click कीजिए।
    http://abhiwaghmare.blogspot.com/2018/06/session-pura-filmy-hai-2.html?m=1
         
                                              Ashomoy 


       

          यह एक बंगाली short फ़िल्म (अशोमोय ) का teaser है।
   अगर इसके असली scirpt पर गौर किया जाए तो यह 2,3 घंटे की फ़िल्म है। लेकिन इसे बखूबी से विषय को ना भटकाते हुए, 8 मिनट में ख़त्म किया। तो director कि यह काबिलियत, या फिर उसकी सुझबुझ के वजह से हो पाया। तो हमेशा फ़िल्म की स्टोरी छोटी और crispy होनी चाहिए । जिसके वजह से देखने वाला पछताये ना ।

Documentary जिसमे हम असलियत दिखाते है, 
लेकीन इस में दो प्रकार होते है।
1)  वही actor होता है, वही place वहाँ पर शूटिंग किया जाता है। जैसे कि Discovery channel की Documentary ।
2) इसमे हम कोई और actor, कोई और जगह पर शूटिंग करते है। जैसे कि biopic फ़िल्म ।
         
                  आगे जाकर हम कोलकाता की गलियों में घूमने लगे क्योंकि यह भी हमारे training का हिस्सा था । आगे जाकर हम उसी जगह पर फ़िल्म बनाने वाले है । इसीलिए हम वहाँ camera लेकर पहुंचे ताकि, location भी हमे याद रहे और शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत ना आए । इससे time बचेगा और scene शूट करने में आसानी होगी ।


No comments:

Post a Comment

actuality  ( कमरे की खामोशी..... )                

                actuality  ( जगह का विवरण करना )                                                                      कमरे की खामोशी........